वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके वेणुगोपाल राव शुक्रवार को क्रिकेटर मृत्युंजय त्रिपाठी की अकादमी पहुंचे। बरेका के निकट असरफीनगर में अकादमी में वेणुगोपाल राव ने बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाए। अपने खेल कॅरियर के कुछ किस्से भी प्रशिक्षुओं को सुनाए और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर राजेश सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, एलएस नेगी, अब्दुल गनी, इरफान खान, आलोक राय, अभिषेक पांडेय और राजीव झा आदि रहे।