चंदौली के 40 उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का केस
Varanasi News - वाराणसी में बिजली बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में 270 कनेक्शन काटे गए और 40 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इन उपभोक्ताओं पर एक लाख से ऊपर का बकाया था।...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी जोन-द्वितीय के मुख्य अभियंता मुकेश गर्ग के निर्देश पर रविवार को चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में बिजली बकायेदारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला। इस दौरान चंदौली में 40 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कनेक्शन कटने के बाद सभी चोरी से बिजली का उपभोग कर रहे थे।
वहीं, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में 270 बकायेदारों के मीटर निकाल लिए गए। मुगलसराय में 50, जौनपुर सर्किल प्रथम में 70, सर्किल द्वितीय में 80 और गाजीपुर में 70 कनेक्शन काटे गए। मुख्य अभियंता मुकेश गर्ग ने बताया कि इन उपभोक्ताओं पर एक-एक लाख से ऊपर का बिजली बिल बकाया था। तीन महीने तक रिमाइंडर के बाद भी बिल न जमा करने पर कार्रवाई की गई। चीफ ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।