ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसी33 भिखारियों की हुई काउंसिलिंग

33 भिखारियों की हुई काउंसिलिंग

भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को शहर में विभिन्न इलाकों में 33 भिखारियों की काउंसिलिंग की गई। कैंट क्षेत्र में 17, दशाश्वमेध में...

33 भिखारियों की हुई काउंसिलिंग
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 21 Mar 2023 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। भिक्षावृत्ति मुक्त काशी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को शहर में विभिन्न इलाकों में 33 भिखारियों की काउंसिलिंग की गई। कैंट क्षेत्र में 17, दशाश्वमेध में 5, दुर्गाकुंड में 3, सिगरा में 4 और रामनगर में 4 भिखारियों को भिक्षाटन छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। 2 को उनके गृह जनपद भेजा गया। शेल्टर होम में 7 भिखारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा राजेंद्र प्रसाद घाट, मलदहिया, गिरजाघर, गोदौलिया चौराहा, बांसफाटक, दुर्गाकुण्ड, संकट मोचन, मानस मंदिर, बनकटी हनुमान मंदिर के पास आदि स्थानों से मिले 14 भिखारियों को उनके परिजनों को सौंपा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें