ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीदाखिले की दौड़: विद्यापीठ में आज खत्म हो जाएगी काउंसिलिंग

दाखिले की दौड़: विद्यापीठ में आज खत्म हो जाएगी काउंसिलिंग

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को काउंसिलिंग समाप्त हो जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन करा लिया है और काउंसिलिंग सेल से मैसज भी मिल गया है, उन्हें दो दिन में फीस जमा करनी होगी।...

दाखिले की दौड़: विद्यापीठ में आज खत्म हो जाएगी काउंसिलिंग
वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता Wed, 04 Jul 2018 11:48 AM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बुधवार को काउंसिलिंग समाप्त हो जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने अभिलेखों का सत्यापन करा लिया है और काउंसिलिंग सेल से मैसज भी मिल गया है, उन्हें दो दिन में फीस जमा करनी होगी। अन्यथा उनका दाखिला निरस्त माना जाएगा। 

मंगलवार को विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1197 अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए अभिलेखों का सत्यापन कराया। कुल 54 अभ्यर्थियों को लौटना पड़ा। उनके पास नियमानुसार आय और जाति प्रमाणपत्र नहीं थे। काउंसिलिंग सेल के संयोजक प्रो.चतुर्भुज तिवारी ने बताया है कि पहले दिन अर्थात शनिवार को अभिलेखों के सत्यापन के बाद 300 अभ्यर्थियों को एसएमएस भेजा गया था। उसमें से 240 ने फीस जमा कर दी है। 

चार जुलाई को एमए (राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, मनोविज्ञान), एमए/एमएससी भूगोल, समाजकार्य, एमफिल हिन्दी और एमएफए में दाखिले के लिए काउंसिलिंग होगी। 

इन पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग में शामिल छात्र
कोर्स -    शामिल छात्र
विधि- 268
एमए अंग्रेजी- 170
एमए  हिन्दी- 181
एमए मॉसकाम- 107
एमकॉम- 258
एम.म्यूज- 30
पीजीडीसीए- 31
नेचुरोपैथी एंड योगा- 67
साइकोथिरेपी एंड  गाइडेंस- 84

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें