ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकाशी पर कोरोना का कहर: तीन की मौत, 144 और संक्रमित, 112 स्वस्थ भी हुए

काशी पर कोरोना का कहर: तीन की मौत, 144 और संक्रमित, 112 स्वस्थ भी हुए

वाराणसी में कोरोना का कहर लगातार जारी है। रविवार को तीन लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। सौ से ज्यादा संक्रमितों का मिलना भी जारी रहा। दिन में केवल 39 लोगों की रिपोर्ट मिलने के बाद शाम में 105...

काशी पर कोरोना का कहर: तीन की मौत, 144 और संक्रमित, 112 स्वस्थ भी हुए
वाराणसी प्रमुख संवाददाताSun, 02 Aug 2020 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी में कोरोना का कहर लगातार जारी है। रविवार को तीन लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। सौ से ज्यादा संक्रमितों का मिलना भी जारी रहा। दिन में केवल 39 लोगों की रिपोर्ट मिलने के बाद शाम में 105 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे संक्रमितों की संख्या में एक ही दिन में 144 का इजाफा हो गया है। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन हजार को पार करते हुए 3093 हो गई है। इसमें 62 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

राहत की बात यह है कि रविवार को 112 लोग स्वस्थ भी हुए। इनमें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 44 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 68 लोग स्वस्थ हुए हैं। इससे अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 1247 हो गई है। फिलहाल एक्टिव केस 1784 हैं। रात आठ बजे तक नए मरीजों का विस्तृत ब्योरो नहीं आ सका था। 

बनारस के साथ ही आसपास के जिलों में भी कोरोना संक्रमितों का मिलना जारी है। सोनभद्र में 31 पॉजिटिव मिले हैं। इससे जिले में संक्रमितों की संख्या 618 हो गई है। इसमें से 309 लोग ठीक हो चुके हैं। तीन की मौत हो चुकी है।

भदोही में छह बैंक कर्मी और दो पुलिस जवानों समेत 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल मरीजों की संख्या हुई 633 हो गई है। यहां अब तक 14 की जान जा चुकी है। 

जौनपुर में 1581 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए। इसमें 134 पॉजिटिव मिले हैं। नए मरीजों के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 2136 हो गई है। यहां भी रविवार को 51 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

गाजीपुर में 24 नए कोरोना संक्रमित मिले। बीएचयू की रिपोर्ट में जांच के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 1248 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 612 हैं। 

मिर्जापुर में रविवार को कोरोना के 33 पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें पीएसी का एक सिपाही भी शामिल है। जिले में अब मरीजों की संख्या 877 हो गई है। अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें 349 स्वस्थ्य हो चुके हैं। एक्टिव केस 513 हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें