ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीशिविर में 37 की हुई कोरोना जांच

शिविर में 37 की हुई कोरोना जांच

‘चलो वहां जहां आपकी जरूरत है अभियान के तहत डॉ. शम्भूनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को वार्ड नं. 12 दानियालपुर बस्ती में नगरीय प्राथमिक...

शिविर में 37 की हुई कोरोना जांच
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 26 May 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। संवाददाता

‘चलो वहां जहां आपकी जरूरत है अभियान के तहत डॉ. शम्भूनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को वार्ड नं. 12 दानियालपुर बस्ती में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पहड़िया) में कोविड हेल्थ कैंप लगा। कोरोना के लक्षणों से पीड़ित व्यक्तियों का एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट, फीवर व ऑक्सीजन लेवल टेस्ट हुआ। सामान्य लक्षणों से प्रभावित व्यक्तियों को संस्था की तरफ से कोविड मेडिसिन किट, सेनेटाइजर, मास्क व साबुन दिया गया। साथ ही उनके परिजनों की काउंसलिंग भी की गई। कुल 37 व्यक्तियों का परीक्षण एवं किट दिया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए स्थानीय पार्षद दूधनाथ राजभर ने किया। होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं, मल्टीविटामिन, सेनेटाइजर, मास्क व ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, जरूरतमंद परिवारों को पका हुआ भोजन अथवा राशन किट, किशोरियों एवं महिलाओं को साबुन व सेनिटरी पैड जैसी सुविधाएं प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी शुरुआत आज दानियालपुर बस्ती में आयोजित इस कोविड हेल्थ कैम्प के माध्यम से हुई। निदेशिका डॉ. रोली सिंह ने बताया कि यह शिविर को बुधवार को पुरानापुल, 27 मई को रुप्पनपुर, 28 मई को पैगम्बरपुर, 29 मई को जवाहरनगर सारनाथ एवं 1 जून को नदेसर स्थित गढ़हिया बस्ती में आयोजित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें