ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकोरोना : आज से सीएनजी के दोनों चैंबरों में होगा शवदाह

कोरोना : आज से सीएनजी के दोनों चैंबरों में होगा शवदाह

हरिश्चंद्र घाट स्थित सीएनजी शवदाह गृह के दोनों चैंबर बुधवार से शुरू हो जाएंगे। भट्टी संख्या-दो की तकनीकी दिक्कतें दूर हो गईं...

कोरोना : आज से सीएनजी के दोनों चैंबरों में होगा शवदाह
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 28 Apr 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। कार्यालय संवाददाता

हरिश्चंद्र घाट स्थित सीएनजी शवदाह गृह के दोनों चैंबर बुधवार से शुरू हो जाएंगे। भट्टी संख्या-दो की तकनीकी दिक्कतें दूर हो गईं हैं। उसमें नई ईंटें भी लगाई गई हैं। दो दिनों से केवल एक चैंबर में ही अंतिम संस्कार हो रहा था। वहीं घाट पर अंतिम संस्कार के नाम पर लूटखसोट जारी है। मंगलवार को भी अनेक परिवारों को अपनों की अंत्येष्टि के लिए मुंहमांगी रकम देनी पड़ी।

सीएनजी के एक ही चैंबर में शवदाह होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपने मृतकों के शवों के संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। कुछ ने अधिक समय तक इंतजार से बचने के लिए अंतिम संस्कार के लिए तय रेट से अधिक रुपये देने पड़े। सीएनजी शवदाह गृह के नोडल अधिकारी अजय राम ने कहा कि दूसरे चैंबर की तकनीकी समस्या दूर हो गई है। बुधवार से वह भी चालू हो जाएगी।

चार हजार में शव उठाया जा रहा

हरिश्चंद्र घाट पर कोरोना मरीजों का शव चार से पांच हजार रुपये में उठाया जा रहा है। कुछ परिवार तो यह रकम दे दे रहे हैं जबकि अनेक लोग इस मनमानी का विरोध करते भी दिखे। लोगों को कीमत तय करने में ही एक-एक घंटे का समय लग जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें