ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकोरोना : मरीजों तक जल्द पहुंचे एंबुलेंस : कमिश्नर

कोरोना : मरीजों तक जल्द पहुंचे एंबुलेंस : कमिश्नर

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस समय मरीज के घर न्यूनतम समय में एम्बुलेंस पहुंचना और उसे अस्पताल तक पहुंचाना सबसे जरूरी है क्योंकि कोरोना की दूसरी...

कोरोना : मरीजों तक जल्द पहुंचे एंबुलेंस : कमिश्नर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 28 Apr 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

डब्ल्यूएचओ व स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमित मरीजों उपचार के लिए हो रहे उपायों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एमएलसी एके शर्मा की अध्यक्षता में अधिकारियों व डॉक्टरों की सर्किट हाउस सभागार में बैठक हुई। इसमें मरीजों की मजबूरी का नाजायज़ फायदा उठाने वालों तथा सक्रिय दलालों आदि पर शिकंजा कसने पर विचार विमर्श हुआ। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि डेड बॉडी डिस्पोजल, एम्बुलेंस मैनेजमेंट, एनफोर्समेंट के लिए पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी टीम बनाकर कार्य करें।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि इस समय मरीज के घर न्यूनतम समय में एम्बुलेंस पहुंचना और उसे अस्पताल तक पहुंचाना सबसे जरूरी है क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर मरीज को अधिक मौका नहीं दे रही। इलाज के लिए निर्धारित अस्पताल में पहले से सूचना होनी चाहिए, ताकि मरीज को एम्बुलेंस में इंतजार न करना पड़े और पहुंचते ही बेड मिल जाए। साथ ही, सभी अस्पतालों के रिसेप्शन पर एंबुलेंस एवं शव निस्तारण वाहन का नंबर चस्पा किया जाए।

उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों के शव निस्तारण करने के लिए नि:शुल्क वाहन तथा शवों के श्मशान पर अंतिम संस्कार की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है। कहा कि घाटों पर शवों के दाह संस्कार में भी कम से कम समय लगे तथा शव दाह के लिए लाइन न लगानी पड़े। नगर निगम को निर्देश दिया कि 10 शव वाहनों का 24 घंटे संचालन हो और उसकी जानकारी आमजन को भी दें। नगर आयुक्त ने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क घाटों पर कार्यरत हैं, जहां मरीजों की तथा अन्य डेड बॉडी दर्ज की जा रही है। दाह संस्कार रेट भी नियंत्रित किया जा रहा है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने भी उपायों की जानकारी दी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े