Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीContractor Clash Over Room Occupation Leads to Sealing by Municipal Administration in Ramnagar
विवाद के बाद निगम ने सील किया कमरा
रामनगर। जोनल कार्यालय में सामुदायिक भवन के कमरे पर कब्जे के विवाद में जलकल के दो ठेकेदारों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी के बाद निगम प्रशासन ने कमरा सील कर दिया है। जोनल अधिकारी शिखा मौर्य के निर्देश पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 29 Aug 2024 04:14 PM
Share
रामनगर। जोनल कार्यालय में सामुदायिक भवन के कमरे पर कब्जे के विवाद में जलकल के दो ठेकेदारों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी के बाद निगम प्रशासन ने कमरा सील कर दिया है। जोनल अधिकारी शिखा मौर्य के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को ठेकेदार कमरे पर कब्जे के लिए भिड़ गए थे। यह मामला थाने पहुंचा, जहां जलकल के जेई और थाना प्रभारी ने हस्तक्षेप करते हुए समझौता कराया था। हालांकि निगम प्रशासन ने सामुदायिक केंद्र के अन्य हिस्सों पर कोई कार्यवाही नहीं की है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।