पीएम संसदीय कार्यालय घेरने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस से तीखी नोकझोंक
Varanasi News - पीएम संसदीय कार्यालय का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों से मंगलवार को पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। आईआईटी की छात्रा से गैंगरेप के प्रयास के मामले में...
वाराणसी। पीएम संसदीय कार्यालय का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों से मंगलवार को पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। आईआईटी की छात्रा से गैंगरेप के प्रयास के मामले में पकड़े गए आरोपियों के भाजपा आईटी सेल पदाधिकारी होने पर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि आरोपियों के घर पर योगी सरकार बुलडोजर चलाएं। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और छात्र संगठन के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए।
कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को सुबह से ही पुलिस ने तैयारियां कर रखी थीं। गुरूधाम चौराहे पर दो चक्र में बैरियर लगाकर रास्ता रोका गया था। एकजुट हुए सैकड़ों कांग्रेसी बैरियर पर चढ़ गए और पहला घेरा पार कर आगे बढ़े। आगे मौजूद फोर्स से धक्कामुक्की के बाद वह वहीं धरने पर बैठ गए। मौके पर पीएसी, कई थानों की फोर्स, दंगारोधी दस्ते और अधिकारी जमे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।