स्पेशल ट्रेन में गंदगी-पानी न होने की शिकायत
Varanasi News - दुर्ग-अयोध्या स्पेशल (गाड़ी संख्या-08853) ट्रेन में गंदगी और कोच में पानी न होने पर यात्रियों में आक्रोश रहा। मंगलवार को यात्रियों ने सारनाथ स्टेशन...

वाराणसी। दुर्ग-अयोध्या स्पेशल (गाड़ी संख्या-08853) ट्रेन में गंदगी और कोच में पानी न होने पर यात्रियों में आक्रोश रहा। मंगलवार को यात्रियों ने सारनाथ स्टेशन मास्टर के समक्ष विरोध जताया। यात्रियों का आरोप रहा कि स्टेशन मास्टर ने दुर्व्यवहार किया और उचित साफ-सफाई और कोच के शौचालय में पेयजल की आपूर्ति नहीं कराई। जबकि दो दिन यह ट्रेन सारनाथ स्टेशन पर खड़ी रही। इसके बावजूद इतनी दुर्व्यवस्थाएं है। स्टेशन मास्टर ने अपशब्द कहे। इस पर यात्रियों ने एक्स पर इस मामले की शिकायत रेलवे बोर्ड और डीआरएम से की है। यह ट्रेन दुर्ग से छूटकर सारनाथ और कैंट होते हुए अयोध्या धाम गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।