वाराणसी। निज संवाददाता
प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शुक्रवार को मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में मां मंदाकिनी कुंड सेवा समिति के निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि छह करोड़ रुपये से अधिक की राशि भारतेंदु पार्क व मंदाकिनी कुंड के सुंदरीकरण पर खर्च हुई है। अब इसकी निगरानी समिति के पदाधिकारी करेंगे, ताकि कोई गड़बडी न हो और इस पार्क का लाभ आम लोगों को मिल सके। मंत्री के दिशा-निर्देश में ही इस पार्क में मार्निग वाक, जिम एवं बच्चों की खेल सामग्री आदि की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण के चलते बंद पार्क अब खोल दिया गया है। समिति में अध्यक्ष विजय कपूर, महासचिव अनिल केसरी, उपाध्यक्ष मनोज यादव, मुकेश जायसवाल, रवि शंकर सिंह, मोहन अग्रवाल, मुन्नू यादव, प्रेम नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष अश्विनी शाह, मंत्री राजेश सोनी, महेश केसरी, रमेश मौर्य, मनोहर गुजराती, राजकुमार केसरी, संगठन मंत्री रवींद्र अग्रहरि, कानूनी सलाहकार ज्योतिशंकर उपाध्याय, आय-व्यय निरीक्षक पारसनाथ केसरी, जनसंपर्क सचिव राजेश सेठ जबकि संरक्षक मंडल में कमला प्रसाद सिंह, प्रदीप चौरसिया, ओमप्रकाश गुप्ता शामिल हैं।