ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसीएम योगी कल बाइक पर बैठकर देंगे कमल संदेश

सीएम योगी कल बाइक पर बैठकर देंगे कमल संदेश

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाइक पर बैठकर कमल संदेश यात्रा की अगुवाई करेंगे। भाजपा ने प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिये कमल संदेश बाइक रैली निकालने...

सीएम योगी कल बाइक पर बैठकर देंगे कमल संदेश
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 16 Nov 2018 02:16 AM
ऐप पर पढ़ें

सीएम, कमल, संदेश, बाइक, बनारस

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाइक पर बैठकर कमल संदेश यात्रा की अगुवाई करेंगे। भाजपा ने प्रदेश के सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिये कमल संदेश बाइक रैली निकालने का निर्णय लिया है। इसके तहत 17 नवंबर को मुख्यमंत्री काशी पहुंच रहे हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक रैली में प्रत्येक बूथ से कम से कम पांच बाइक निकाली जायेगी। इन पर 10 कार्यकर्ता सवार होंगे। अपने बूथ से निकलकर जिला मुख्यालय तक जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस बाइक रैली में संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक, सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी बाइक पर सवार रहेंगे। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में कुल 2920 बूथों से बाइक सवार कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों से निकलेंगे। ये कार्यकर्ता संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। जहां से यह बाइक रैली लहुराबीर, मलदहिया, गुलाब बाग, सिगरा,भारत माता मंदिर, मलदहिया, नदेसर होते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि काशी क्षेत्र के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में बाइक संदेश रैली निकाली जायेगी। चंदौली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय, फूलपुर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मिर्जापुर में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. शिवनाथ यादव, गाजीपुर में प्रदेश मंत्री कौशलेंद्र सिंह, जौनपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एम एलसी लक्ष्मण आचार्य, मछली शहर में काशी क्षेत्र के संगठन महामंत्री रत्नाकर, भदोही में प्रदेश मंत्री संजय राय, राबर्ट्सगंज में क्षेत्र उपाध्यक्ष विद्या सागर राय रैली की अगुवाई करेंगे। -------------------भाजपा ने बूथ समिति सदस्यों का किया अभिनंदनवाराणसी। भाजपा की ओर से बूथ समिति के सदस्यों के अभिनंदन कार्यक्रम में गुरुवार को राज्यमंत्री अनिल राजभर ने गोपपुर बूथ पर समिति सदस्यों का अभिनंदन किया। वहीं जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कंचनपुर, विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने नासिरपुर, जिला महामंत्री प्रहलाद गुप्ता ने अमड़ाखैरा, जिला उपाध्यक्ष जयनाथ मिश्रा ने हासीपुर बूथ, विधायक अवधेश सिंह ने बसनी बूथ पर समिति सदस्यों का अभिनंदन किया। जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानेश जोशी ने बताया कि जिले में कुल 1842 बूथ में से 1585 बूथों पर अभिनंदन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें