ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीस्वच्छता: राज्यमंत्री ने रोडवेज परिसर को बताया अव्वल

स्वच्छता: राज्यमंत्री ने रोडवेज परिसर को बताया अव्वल

राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को कैंट रोडवेज परिसर और कार्यशाला में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सफाई की। सफाई पखवारे के अंतर्गत निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के राज्यमंत्री नीलकंठ...

स्वच्छता: राज्यमंत्री ने रोडवेज परिसर को बताया अव्वल
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताMon, 02 Oct 2017 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर सोमवार को कैंट रोडवेज परिसर और कार्यशाला में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सफाई की। सफाई पखवारे के अंतर्गत निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने स्वच्छता के मामले में रोडवेज परिसर को नंबर वन बताया। परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये यहां स्वच्छता संबंधित गतिविधियों को देखा।

इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। राष्ट्रगान के बाद सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी, सेवा प्रबंधक राजीव आनंद, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश शर्मा, एआरएम आरसी दुबे, बालेंद्र तिवारी, अरविन्द कुमार यादव, स्टेशन प्रबंधक आरडी शुक्ला, स्टेशन प्रभारी अरविन्द मिश्रा, इंद्रेश मिश्रा मौजूद रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें