ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीचिंतामणि गणेश की निकाली भव्य शोभायात्रा

चिंतामणि गणेश की निकाली भव्य शोभायात्रा

श्रीचिंतामणि गणेश की शोभायात्रा रविवार को धूम-धाम से निकाली गई। भक्तों ने पालकी में श्रीगणेश की भव्य प्रतिमा रख कर बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण किया। शोभायात्रा में लाग विमान भी थे। भक्तों ने मशाल...

चिंतामणि गणेश की निकाली भव्य शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 23 Dec 2018 09:49 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीचिंतामणि गणेश की शोभायात्रा रविवार को धूम-धाम से निकाली गई। भक्तों ने पालकी में श्रीगणेश की भव्य प्रतिमा रख कर बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण किया।

शोभायात्रा में लाग विमान भी थे। भक्तों ने मशाल के साथ करतब दिखाए। महंत चल्ला सुब्बाराव शास्त्री के नेतृत्व में शोभायात्रा सोनारपुरा स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर से आरंभ होकर शिवाला, रवींद्रपुरी कालोनी, कश्मीरीगंज, भेलूपुर होते वापस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सभी देवी देवताओं के स्वरूप भी घोड़ों पर विराजमान थे। मंदिर में 17 दिसंबर से गणेश पुराण कथा चल रही थी। इसमें पं. दिनेश मणि शास्त्री ने शिव परिवार की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। आयोजन समिति के प्रवक्ता नरेंद्र ओझा के मुताबिक 30 दिसंबर को मंदिर परिसर में भंडारा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें