Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीChief Minister Yogi Adityanath to Visit Sampurnanand Sanskrit University Soon

संविवि के बदलाव देखने आएंगे मुख्यमंत्री

वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित किया। उन्होंने संस्कृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 29 Aug 2024 02:46 PM
हमें फॉलो करें

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हुए बदलावों को देखने आ सकते हैं। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की और विश्वविद्यालय आने का न्योता दिया। उन्होंने संस्कृत छात्रों की छात्रवृत्ति बढ़ाने के फैसले पर भी सीएम का आभार जताया। कालिदास मार्ग (लखनऊ) स्थित सीएम आवास पर कुलपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विश्वविद्यालय से प्रकाशित दुर्गासप्तशती, लोकमाता गंगा की प्रति और स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कक्षा छह से लेकर आचार्य तक संस्कृत छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय संस्कृत के विकास और छात्रों के उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। कहा कि विश्वविद्यालय परिवार इसके लिए मुख्यमंत्री का समारोह पूर्वक अभिनंदन करना चाहता है। कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की प्रगति से संबंधित विषयों पर वृहद चर्चा की। उन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता, प्रतिबद्धता और संबद्ध शैक्षणिक संस्थानों के सतत सुधार, कार्यालयों में अनुशासित भाव से कार्य-संस्कृति को विकसित करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के विकास के लिये अपेक्षित हरसंभव सहयोग का अश्वासन भी दिया। साथ ही कहा कि जल्द विश्वविद्यालय आकर वह भौतिक रूप से पुस्तकालय, पांडुलिपियों, छात्रावासों, प्रकाशन, संग्रहालय आदि का अवलोकन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें