ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीमुख्य अभियंता नियोजन ने परखी बिलिंग व्यवस्था

मुख्य अभियंता नियोजन ने परखी बिलिंग व्यवस्था

‘विद्युत विभाग आपके द्वार योजना के तहत सोमवार को मुख्य अभियंता (नियोजन) चंद्रजीत कुमार ने दारानगर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने उपभोक्ताओं से...

मुख्य अभियंता नियोजन ने परखी बिलिंग व्यवस्था
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 25 Sep 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता
‘विद्युत विभाग आपके द्वार योजना के तहत सोमवार को मुख्य अभियंता (नियोजन) चंद्रजीत कुमार ने दारानगर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने उपभोक्ताओं से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं। बिलिंग व्यवस्था जांची।

दोपहर करीब तीन बजे वह मैदागिन उपकेंद्र पहुंचे। यहां से टीम के साथ दारानगर गए। कई लोगों को मौके पर ही बिजली बिल दिये। कई मीटरों की प्रोब बिलिंग कराई गई। इस दौरान उन्हें कई मीटरों पर एवर बिलिंग की शिकायत मिली। इस पर उन्होंने सुपरवाइज और मीटर रीडरों पर नाराजगी जताई। सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा मीटर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। मीटर बदलने के बाद सिस्टम में उसकी कोडिंग नहीं हुई थी। उन्होंने कई उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। सभी से समय पर बिजली बिल जमा करने का अनुरोध किया। ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान के लिए विशेष तौर पर प्रेरित किया। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अशोक कुमार गौतम, एसडीओ रवि आनंद, अवर अभियंता गुलाब प्रजापति आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े