ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीसीएचसी दुर्गाकुंड बना अंतरराष्ट्रीय टीकाकरण बूथ

सीएचसी दुर्गाकुंड बना अंतरराष्ट्रीय टीकाकरण बूथ

विदेश यात्रा पर जाने के पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए दुर्गाकुंड शहरी सीएचसी पर टीकाकरण बूथ बनाया गया...

सीएचसी दुर्गाकुंड बना अंतरराष्ट्रीय टीकाकरण बूथ
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 22 Jun 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

सीएचसी दुर्गाकुंड में बना अंतरराष्ट्रीय टीकाकरण बूथ

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

विदेश यात्रा पर जाने के पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए दुर्गाकुंड शहरी सीएचसी पर टीकाकरण बूथ बनाया गया है। मंगलवार से यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है और 28 दिन का समय पूरा हो चुका है। लेकिन, दूसरी डोज की अवधि 84 दिन से पूर्व यात्रा करना जरूरी हो गया है। बूथ पर सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक टीका लगेगा।

सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि पढ़ाई, खेलकूद या रोजगार के सिलसिले में विदेश यात्रा करने वालों को सुविधा होगी। बताया कि दूसरी डोज लगवाने के समय फोटो आईडी युक्त पहचान पत्र और यात्रा से संबंधित दस्तावेज दिखाना होगा। टीका लगने के बाद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी पासपोर्ट नंबर का उल्लेख करते हुए कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट जारी करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें