ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीबदलता बनारस : रामनगर किले के पास गंगा में मिलेगा वाटर स्पोर्ट का रोमांच

बदलता बनारस : रामनगर किले के पास गंगा में मिलेगा वाटर स्पोर्ट का रोमांच

काशी में पर्यटन विकास के क्षेत्र में जुड़ा एक नया आयाम

बदलता बनारस : रामनगर किले के पास गंगा में मिलेगा वाटर स्पोर्ट का रोमांच
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 14 Oct 2018 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐतिहासिक रामनगर किले के पास रविवार को गंगा किनारे बलुआ घाट पर वॉटर और एयर एडवेंचर स्पोर्ट की शुरुआत हो गई। पर्यटकों को वाटर स्पोर्ट के रोमांच के साथ ओपन हेलीकाप्टर (पैरा-मोटर) में बैठ सुबह-ए-बनारस और शाम के समय घाटों पर होने वाली गंगा आरती देखने का भी आनंद मिलेगा। इससे काशी के पर्यटन विकास को नया आयाम मिलेगा। साथ ही, राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने रविवार को पर्यटकों को गोवा की तर्ज पर वाटर स्पोर्ट का रोमांच कराने के लिए टूर असिस्टेंस इंडिया (आरएम अडवेंचर) एवं पर्यटन विभाग की ओर से शुरू किए गए वॉटर एवं एयर अडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ फीता काटकर किया। उन्­होंने वॉटर स्कूटर यानी जेटस्की से गंगा की सैर भी की। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्रा ने बताया कि अडवेंचर स्पोर्ट्स में बनाना राईड, बम्पी राईड, हाई स्पीड मोटर बोट, बोट पैरासोलिंग शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें