ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीओवरलोड वाहनों और हेलमेट नहीं लगाने वालों का कटा चालान

ओवरलोड वाहनों और हेलमेट नहीं लगाने वालों का कटा चालान

परिवहन विभाग की ओर से रविवार को ओवरलोड वाहनों, सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया...

ओवरलोड वाहनों और हेलमेट नहीं लगाने वालों का कटा चालान
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 27 Sep 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

परिवहन विभाग की ओर से रविवार को ओवरलोड वाहनों, सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। तीन यात्रीकर अधिकारियों (पीटीओ) ने अलग-अलग जगह अभियान चलाया। यात्रीकर अधिकारी केकी मिश्रा ने रिंग रोड तथा बाबतपुर पर चेकिंग अभियान चलाया। यहां 35 लोगों का सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने पर चालान कटा। इसके अलावा तीन बुलेट का भी 10-10 हजार रुपये का चालान किया। तीनों वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगे थे। उधर, पीटीओ मिथिलेश कुमार और कन्हैया गुप्ता ने वाराणसी-चंदौली सीमा पर ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की। यहां लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों का एक-एक लाख रुपये का चालान किया गया।

एआरटीओ-प्रथम कौशलेंद्र यादव ने बताया कि रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर 70 वाहनों का चालान किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें