ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीउर्वरक की सात दुकानों के प्रमाणपत्र निलंबित

उर्वरक की सात दुकानों के प्रमाणपत्र निलंबित

जिले की 37 उर्वरक की दुकानों पर सोमवार को छापेमारी की गई। अधिकारियों की संयुक्त टीम ने साधन सहकारी समितियों, पीसीएफ विक्रय केन्द्रों, इफ्को सेवा...

उर्वरक की सात दुकानों के प्रमाणपत्र निलंबित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 12 Jul 2022 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, संवाददाता।

जिले की 37 उर्वरक की दुकानों पर सोमवार को छापेमारी की गई। अधिकारियों की संयुक्त टीम ने साधन सहकारी समितियों, पीसीएफ विक्रय केन्द्रों, इफ्को सेवा केन्द्र, आईएफएफडीसी, औद्यानिक समिति और निजी उर्वरक विक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों व गोदामों पर जांच की। बंद मिलीं सात दुकानों के प्रमाणपत्र निलंबित कर दिए गए हैं।

उप कृषि निदेशक एके सिंह व परियोजना अधिकारी नेडा प्रेमप्रकाश सिंह ने विकास खंड आराजी लाइन, काशी विद्यापीठ और सेवापुरी में छापेमारी की। टीम-2 में जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य व जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार ने पिंडरा, बडागांव और चोलापुर में निरीक्षण किया। टीम-3 में भूमि संरक्षण अधिकारी अमित मिश्रा व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आरपी सिंह ने चिरईगांव और हरहुआ में छापेमारी की। कुल 37 बिक्री केन्द्रों की जांच की गई। उर्वरक के 16 नमूने लिए गए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े