
शंकराचार्य के 21वें संन्यास दिवस पर मनेगा उत्सव
संक्षेप: Varanasi News - ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती का 21वां संन्यास दिवस काशी में 4 अप्रैल को मनाया जायेगा। यह जानकारी आयोजन...
वाराणसी, प्रमुख संवाददाता। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती का 21वां संन्यास दिवस काशी में 4 अप्रैल को मनाया जायेगा। यह जानकारी आयोजन समिति के सदस्यों ने बुधवार को केदारघाट स्थित श्रीविद्या मठ में पत्रकारों को दी।

समिति की ओर से साध्वी पूर्णाम्बा, साध्वी शारदाम्बा एवं ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने बताया कि यह उत्सव चैत्र शुक्ल त्रयोदशी यानी 4 अप्रैल को दिन में 2 बजे से शाम 5 बजे तक सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा। इसमें देश की 160 संस्थाओं की ओर से शंकराचार्य का नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। हालांकि यह संख्या बढ़ती जा रही है। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अति विशिष्ट योगदान करने वाली काशी की नौ विभूतियों को महाराजश्री सम्मानित करेंगे। वहीं कई ग्रन्थों का विमोचन भी करेंगे। इस दौरान आद्य शंकराचार्य पर आधारित एकांकी का मंचन भी प्रस्तावित है। इसकी तैयारी रंगकर्मी उमेश भाटिया के निर्देशन में तैयार किया जा रहा है।
उत्सव समिति के प्रमुख सदस्य
आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों में डॉ गिरीश चन्द्र तिवारी, रवि त्रिवेदी, एडवोकेट रमेश उपाध्याय, यतींद्रनाथ चतुर्वेदी, हजारी कीर्ति शुक्ला, हजारी सौरभ शुक्ला, डॉ अभय शंकर तिवारी, ब्रह्मचारी राम चैतन्य, राम सजीवन शुक्ला, सुनील शुक्ला, सुनील उपाध्याय, सदानंद तिवारी, रवींद्र मिश्रा, किशन जायसवाल, राकेश पाण्डेय, सतीश अग्रहरी, अनुराग दुबे, पीयूष तिवारी, गौरव सिंह, रामचन्द्र सिंह, राजेश तिवारी, अमित तिवारी, कृष्णा पराशर, आर्यन सुमन, शिवाकांत मिश्रा, अरुण ओझा शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




