Celebrating the 164th Birth Anniversary of Mahamana Madan Mohan Malviya in Varanasi मानस पुत्रों ने जलाए दीप, जगमग हुई महामना की कीर्ति , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsCelebrating the 164th Birth Anniversary of Mahamana Madan Mohan Malviya in Varanasi

मानस पुत्रों ने जलाए दीप, जगमग हुई महामना की कीर्ति

Varanasi News - वाराणसी में महामना मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। बीएचयू परिसर में दीप जलाकर उनकी स्मृतियों को संजोया गया। छात्रों और शिक्षकों ने विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 26 Dec 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on
मानस पुत्रों ने जलाए दीप, जगमग हुई महामना की कीर्ति

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महामना मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती पर बीएचयू परिसर ने उनकी स्मृतियां संजोईं। मानस पुत्रों के जलाए दीपों से महामना की कीर्ति आभा प्रकाशमान हुई। पुरातन छात्रों का जुटान छात्रसंघ भवन परिसर में हुआ तो मालवीय भवन के साथ विभिन्न संकायों में शाम को महामना दीवाली मनाई गई। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने महामना की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर इसकी शुरुआत की। परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में सुबह से ही छात्र-छात्राओं, कर्मचारी और शिक्षकों का रेला रहा। महामना को नमन करने बड़ी संख्या में लोग मालवीय भवन पहुंचे। छात्रसंघ भवन में महामना और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्मृति सभा हुई। अतिथियों ने छात्रसंघ भवन स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि पूर्व छात्र और राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु थे। अतिथियों का स्वागत छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद शुक्ला ने किया। इस दौरान प्रो. रजनीश शुक्ल, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, पद्मश्री डॉ. कमलाकर त्रिपाठी, भुवनेश्वर द्विवेदी, डॉ. सूबेदार सिंह, रत्नाकर त्रिपाठी, हिमांशु सिंह, चौधरी राजेंद्र, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, डॉ रजनीश सिंह, प्रांजल पांडे, सत्येंद्र सिंह, सुनील तिवारी, साकेत शुक्ला आदि रहे। विशिष्ट विधिक सेवाओं के लिए पूर्व छात्र और अधिवक्ता सौरभ तिवारी को सम्मानित किया गया। सेंट्रल बार और बनारस बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंगलेश दुबे और सतीश तिवारी के साथ महामंत्री शशांक श्रीवास्तव का भी अभिनंदन किया गया।

मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र स्थित महामना अभिलेखागार में महामना के जीवन से जुड़े चित्रों और पत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। सेंट्रल लाइब्रेरी में महामना के पुस्तक संग्रह सहित उनके लेखों की प्रदर्शनी लगाई गई। शाम को महामना दीपावली का शुभारंभ मालवीय भवन से हुआ। इसके बाद विश्वनाथ मंदिर सहित परिसर के विभिन्न संकायों में दीपक जलाए गए। राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा भी सात हजार दीपों से रोशन हुआ।

बच्चों के बीच मनाई जयंती

वाराणसी। महामना मालवीय स्मृति संस्कार पुस्तकालय की तरफ से नासिरपुर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को बच्चों और युवाओं के साथ महामना जयंती मनाई गई। इस दौरान 150 बच्चों को पुस्तकें भेंट की गईं। संयोजन प्रो. शैलेंद्र कुमार गुप्ता और संचालन अखिलेश कुमार राय ने किया। मुख्य अतिथि भास्कर दत्त त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि वित्तीय सलाहकार प्रदीप कुमार त्रिपाठी और चंद्रभान सिंह रहे।

सेवाज्ञ संस्थानम ने शुरू किया महामना महोत्सव

वाराणसी। सेवाज्ञ संस्थानम् की तरफ से एक महीने तक चलने वाले महामना महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को निवेदिता शिक्षा सदन में किया गया। मुख्य अतिथि संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा रहे। मुख्य वक्ता विश्व मांगल्य सभा काशी प्रांत की संगठन मंत्री डॉ. हरेंद्र राय, निवेदिता शिक्षा सदन की प्रधानाचार्या आनंद प्रभा सिंह, शिवम् पांडेय और महेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।