Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBJP Strategizes for Success in Panchayat Elections and MLC Elections in Varanasi

पूर्व और पूर्ण तैयारी से जीत निश्चित

Varanasi News - वाराणसी में भाजपा के प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधान परिषद सदस्य निर्वाचन की तैयारी बैठक में कहा कि रणनीति और तैयारी से विजय संभव है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 11 Sep 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व और पूर्ण तैयारी से जीत निश्चित

वाराणसी। भाजपा के संगठन प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को कहा कि पूर्व और पूर्ण तैयारी की रणनीति पर काम करके त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधान परिषद सदस्य निर्वाचन में विजय मिल सकती है। वह रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तथा शिक्षक/स्नातक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन की तैयारी बैठक में काशी क्षेत्र के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा अभियान के जिला संयोजक और सहसंयोजकों की संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित, परिश्रमी तथा वैचारिक प्रतिबद्धता वाले कार्यकर्ताओं का संगठन है। हमें प्रत्येक कार्यकर्ता को उसकी योग्यता और क्षमता के अनुसार जिम्मेदारी सौंपनी है।

शिक्षक/स्नातक विधान परिषद सदस्य निर्वाचन में सबसे महत्वपूर्ण और परिश्रम का काम वोट बनाने का है। एमएलसी चुनाव के लिए क्षेत्र में एक संयोजक व सहसंयोजक के साथ ही जिला एवं विधानसभा स्तर पर संगठन की संरचना तैयार की गई है। वोट बनाने के काम में समग्र रूप से तत्परता के साथ जुटना होगा। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालयों के साथ घर-घर संपर्क की रणनीति बनाकर मतदाता बनाने का काम करना है। एमएलसी चुनाव पूरी तरह से प्रबंधन का है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव की सरकार भाजपा सरकार के संकल्प से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है। 29 सितम्बर तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। ऐसे में बूथ स्तर पर रणनीति बनाकर सभी पात्र लोगों को नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम करना है और अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूची से हटवाने का काम भी करना है। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने आश्वस्त किया कि पार्टी इस बार वाराणसी खंड शिक्षक एमएलसी, वाराणसी खंड स्नातक एमएलसी, प्रयागराज-झॉसी खंड स्नातक एमएलसी जरूर जीतेगी। संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयंम्बक त्रिपाठी, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ओढे, अशोक चौरसिया, संतोष पटेल, आशीष सिंह बघेल, राजेश राजभर, अनिल श्रीवास्तव, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर भी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।