ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीरेल नीतियों के विरोध में डीरेका में बाइक जुलूस

रेल नीतियों के विरोध में डीरेका में बाइक जुलूस

चेतावनी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार शाम को डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने डीरेका में बाइक जुलूस निकाला। केंद्र सरकार की ओर से रेल के लिए जारी नीतियों को मजदूर विरोधी बताकर नारेबाजी की...

रेल नीतियों के विरोध में डीरेका में बाइक जुलूस
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 16 Oct 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

चेतावनी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार शाम को डीएलडब्ल्यू मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने डीरेका में बाइक जुलूस निकाला। केंद्र सरकार की ओर से रेल के लिए जारी नीतियों को मजदूर विरोधी बताकर नारेबाजी की गई। संघ के पदाधिकारियों ने डीरेका कर्मचारियों से कहा कि रेल निजीकरण के प्रति जागरूक होकर इसका विरोध करें।बाइक रैली सिनेमा हॉल से शुरू होकर पूर्वी कॉलोनी, भुल्लनपुर स्टेशन मार्ग से जलाली पट्टी कालोनियों, सब्जी मार्केट से होते हुए इंटर कॉलेज चौराहे पर पहुंची। यहां श्रमिक नेताओं ने कहा कि डीरेका परिसर की तरह ही शहर में भी बाइक रैली निकालकर रेल नीतियों का विरोध करेंगे। सरकार अगर मजदूर विरोधी नीतियां जारी रखती हैं, तब इसके बाद संगठन दिल्ली में डेरा डाल कर बैठेगा और सरकार को गलत नीतियों को वापस लेने पर मजबूर करेगा। बाइक रैली में कृष्ण मोहन तिवारी, नरेन्द्र मिश्रा, अश्वनी यादव, विनोद सिंह, राकेश पाण्डेय, देवतानन्द, शशि भूषण, अमित सिंह, पद्मकान्त, जय प्रकाश, श्याम मोहन, देवेन्द्र, आनंद राय, सन्दीप तिवारी, आशुतोष श्रीवास्तव, अमित लाल, अखिलेश राय आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें