बीएचयू के छात्रों को आईआईटी में रोका
Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू के हॉस्टल में झांकियां देखने जा रहे बीएचयू के छात्रों को सुरक्षा कर्मियों ने रोका। छात्रों ने कहा कि उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई जबकि छात्राओं को अनुमति है। इस पर...

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के हॉस्टल में सजी झांकियां देखने जा रहे बीएचयू के छात्रों को रोकने पर शनिवार की रात हंगामा हो गया। इन छात्रों को आईआईटी कैंपस में संस्थान के सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। उनसे कहा गया कि उनके प्रवेश की अनुमति नहीं। इसके बाद छात्रों ने हंगामा किया और सुरक्षाकर्मियों से नाराजगी जाहिर की। बीएचयू के छात्रों ने बताया कि वह निर्धारित समय सीमा में 10 बजे के पहले आईआईटी के हॉस्टलों में सजी झांकी देखने जा रहे था। लेकिन राजपूताना चौराहे पर सुरक्षाकर्मियों और आईआईटी के कुछ छात्रों ने उन्हें रोक दिया। छात्रों का आरोप है कि आईआईटी परिसर में उनके प्रवेश पर पाबंदी की बात कही गई।
यह भी कहा कि बीएचयू की छात्राओं को आईआईटी कैंपस में प्रवेश दिया जा रहा है लेकिन छात्रों को जबरन रोका जा रहा है। छात्रों ने कहा कि इस प्रकरण पर वह कुलपति, निदेशक और चीफ प्रॉक्टर को ज्ञापन देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




