BHU Students Arrested for Attempting to Burn Manusmriti and Inciting Religious Violence मनु स्मृति जलाने के प्रयास और मारपीट में 13 गिरफ्तार , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBHU Students Arrested for Attempting to Burn Manusmriti and Inciting Religious Violence

मनु स्मृति जलाने के प्रयास और मारपीट में 13 गिरफ्तार

Varanasi News - बीएचयू में बुधवार रात मनुस्मृति की प्रतियां जलाने के प्रयास में तीन छात्राओं और 10 छात्रों को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी आरोपी भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़े हैं। पुलिस ने बताया कि छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 27 Dec 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on
मनु स्मृति जलाने के प्रयास और मारपीट में 13 गिरफ्तार

वाराणसी, संवाद। बीएचयू में बुधवार रात मनुस्मृति की प्रतियां जलाने के प्रयास, मारपीट और धार्मिक उन्माद फैलाने में लंका पुलिस ने तीन छात्राओं, 10 छात्रों को गिरफ्तार किया है। सभी को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। लंका पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी भगत सिंह छात्र मोर्च से जुड़े हैं।

गिरफ्तार युवकों में बीए का छात्र मुकेश कुमार, संदीप जायसवाल, अमर शर्मा, लक्ष्मण कुमार, अरविंद, शुभम कुमार, अविनाश, आदर्श, एमए के छात्र अरविंद पाल, दर्शन शास्त्र में शोध छात्र अनुपम कुमार, छात्राओं में मनोविज्ञान से एमएससी कर रही इप्शिता अग्रवाल, एमए समाजशास्त्र की छात्रा सिद्दी तिवारी, बीए की छात्रा कात्यायनी बी. रेड्डी हैं। इप्शिता भगत सिंह छात्र मोर्चा की संयुक्त सचिव हैं।

लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने बताया कि बुधवार रात बीएचयू के मुख्य आरक्षाधिकारी कार्यालय की ओर से शिकायती पत्र मिला। बताया कि बीएचयू परिसर स्थित कला संकाय चौराहे पर मनु स्मृति ग्रंथ जलाने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से छात्र-छात्राएं हंगामा कर रहे हैं। उन्हें शांत कराने और हटाने के लिए विश्वविद्यालय सुरक्षा प्रबंधन की ओर से कोशिश की गई। इसके बावजूद छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों से मारपीट, तोड़फोड़ और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया। मारपीट में दो महिला सुरक्षाकर्मियों को गम्भीर चोटें आईं, जो बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।