डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू
Varanasi News - बीएचयू में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 2 जनवरी है। पत्रकारिता, हिंदी, अंग्रेजी, एप्लाइड आर्ट्स और कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों के लिए यह...

वाराणसी, संवाददाता। बीएचयू में बाहरी संचार उत्कृष्टता योजना के तहत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप के लिए आवेदन शुरू हो गया है। दो जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। इसमें पत्रकारिता, हिंदी, अंग्रेजी, एप्लाइड आर्ट्स और कंप्यूटर विज्ञान शामिल हैं। पात्रता के लिए उम्मीदवारों को 2023-24 शैक्षणिक सत्र में बीएचयू से पीजी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के किसी भी विषय में बैक नहीं होना चाहिए। चयन शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर होगा। इंटर्नशिप में 20,000 रुपये प्रति माह वजीफा होगा। इंटर्नशिप की अवधि 25 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2026 तक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।