बीएचयू के प्रो. धनंजय पांडेय को वेद मार्तंड की उपाधि
Varanasi News - बीएचयू के विद्वान प्रो. धनंजय कुमार पांडेय को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विवि में ‘वेदांत मार्तंड की उपाधि दी गई है। उन्होंने गीता शास्त्र में शरणागति विषय पर व्याख्यान दिया और गीता की...

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बीएचयू के विद्वान प्रो. धनंजय कुमार पांडेय को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विवि में ‘वेदांत मार्तंड की उपाधि दी गई है। शुक्रवार को जयपुर स्थित विश्वविद्यालय में हुए आयोजन में उन्होंने ‘गीता शास्त्र में शरणागति विषय पर व्याख्यान भी दिया। उन्होंने गीता के विविध भाष्यों, उपलब्ध साहित्य और वेदांत की व्याख्यात्मक परंपरा सहित समकालीन विमर्शों में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कहा कि गीता सार्वकालिक ग्रंथ है। जिसने समग्र चिंतन परंपरा को आकर्षित किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. पांडेय को ‘वेदांत मार्तंड उपाधि और सम्मान पत्र भेंट किया गया। मेजबान विवि के कुलपति प्रो. रामसेवक ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि काशी सदा से ज्ञान-विद्या की नगरी रही है।
वहां से विद्वानों का जयपुर आकर व्याख्यान देना परंपरा और नव्यता का अनूठा संगम है। शैक्षणिक परिसर निदेशक डॉ. राजधर मिश्र ने कहा कि गीता के प्रत्येक शब्द पर आचार्यों ने गहन विवेचन किया है। स्वागत कार्यक्रम संयोजक कोसलेंद्र दास, मंगलाचरण डॉ. नारायण होसमने एवं डॉ. मीनू मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन सुभाष चंद्र शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




