तेलुगु विभागाध्यक्ष पर हमले का आरोपी प्रोफेसर पहुंचा विभाग
Varanasi News - बीएचयू के तेलुगु विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो. सीएस रामचंद्र मूर्ति पर हमले के आरोपी प्रोफेसर बुदाती वेंकटेश्वर ने विभाग में पत्र सौंपकर ज्वाइनिंग की मांग की। उन्होंने छुट्टी बढ़ाने का कारण बताया।...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में तेलुगु विभागाध्यक्ष प्रो. सीएस रामचंद्र मूर्ति पर हमले का आरोपी प्रोफेसर बुदाती वेंकटेश्वर लू शनिवार को विभाग में पहुंचा। दोपहर बाद पहुंचे आरोपी प्रोफेसर ने विभागाध्यक्ष के नाम लिखा हुआ पत्र सौंपते हुए ज्वाइन कराने की मांग की। आरोपी प्रोफेसर का कहना था कि छुट्टी पर जाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी, इस कारण छुट्टी बढ़ानी पड़ी। हालांकि विभाग में पत्र रिसीव नहीं किया गया है और इसकी सूचना पुलिस को दी दी गई है। बीते 28 जुलाई की शाम बीएचयू में बिरला हॉस्टल चौराहे के बाद बाइक सवार बदमाशों ने विभागाध्यक्ष प्रो. रामचंद्र मूर्ति पर जानलेवा हमला किया था।
हमले में उनके दोनों हाथ टूट गए। पुलिस की छानबीन में पता चला कि अपने एक शोधछात्र की नियुक्ति कराने में विफल प्रो. बुदाती ने विभागाध्यक्ष पर हमला कराया है। इस मामले में लंका पुलिस ने हमला करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि षड्यंत्र के आरोप में प्रो. बुदाती और उनके शोधछात्र की तलाश जारी थी। शनिवार को दोपहर बाद प्रो. बुदाती ने विभाग पहुंचकर ज्वाइनिंग कराने के लिए पत्र सौंपने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान विभागाध्यक्ष वहां नहीं थे और कर्मचारियों ने पत्र लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह विभाग में पत्र छोड़कर लौट गए। पत्र में आरोपी प्रोफेसर ने लिखा है कि घर जाने के लिए 11 से 14 अगस्त तक की छुट्टी ली थी। वहां तबीयत बिगड़ जाने पर 27 अगस्त को रजिस्ट्रार को ईमेल और स्पीड पोस्ट से छुट्टी बढ़ाने का आवेदन भेजा था। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि अब वह स्वस्थ हैं और उन्हें सेवा पर वापस बुलाया जाए। प्रो. बुदाती का वेतन अगस्त महीने से रोक दिया गया था। मामले में फिलहाल विभाग की तरफ से पुलिस को सूचना दे दी गई है। इस संबंध में लंका थाना अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर को कोर्ट से 16 सितंबर तक की अग्रिम जमानत मिली है। पुलिस को कोर्ट के अगले फैसले का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




