ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीBHU: सर सुंदरलाल अस्पताल में मोबाइल से कटने लगी पर्ची

BHU: सर सुंदरलाल अस्पताल में मोबाइल से कटने लगी पर्ची

बीएचयू का सर सुन्दरलाल चिकित्सालय अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के तहत अब यहां पंजीकरण से लेकर जांच का पैसा जमा करने के लिए महामना एप बनाया गया है। स्वतंत्रता...

BHU: सर सुंदरलाल अस्पताल में मोबाइल से कटने लगी पर्ची
वाराणसी। निज संवाददाताFri, 17 Aug 2018 12:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएचयू का सर सुन्दरलाल चिकित्सालय अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के तहत अब यहां पंजीकरण से लेकर जांच का पैसा जमा करने के लिए महामना एप बनाया गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. विजय नाथ मिश्र की पहल पर इस एप को चिकित्सा विज्ञान संस्थान (आईएमएस) के निदेशक प्रो. वीके शुक्ला ने जन सामान्य के लिए जारी कर दिया। गुरुवार तक 302 लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया। अस्पताल के विभिन्न विभाग की ओपीडी के लिए इस एप के माध्यम से करीब एक हजार पर्ची कटाई गई। 

ऑनलाइन पर्ची व डिजिटल कार्ड
सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के महामना एप के जरिए अब घर बैठे अस्पताल की पर्ची कटने लगी। प्रथम 30 मरीजों का पंजीकरण विभिन्न विभाग की ओपीडी में स्वत: हो गया। एकमुश्त पैसा जमाकर डिजिटल कार्ड बनेगा, जिससे जांच व दवा खरीदी जा सकेगी। काम पूरा होने पर कार्ड जमा कर शेष राशि प्राप्त की जा सकेगी। 

चिकित्सकों ने सेवा का लिया शपथ
सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. वीएन मिश्र ने अस्पताल में झंडा फहराने के बाद चिकित्सकों को मरीजों की सेवा करने तथा कैंपस को प्लास्टिक मुक्त, गन्दगी मुक्त और जीवन को नशा मुक्त बनाने का शपथ दिलायी। इस अवसर पर  प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल, इमरजेंसी इंचार्ज प्रो. कुंदन कुमार, उप चिकित्सा अधीक्षक प्रो. आनंद श्रीवास्तव, डीन आयुर्वेद प्रो. यामिनी भूषण, प्रो. आनंद चैधरी, कर्नल डॉ. अंजलि रानी उपस्थित थीं।

बेस्ट अवार्ड 
नर्सिंग अधिकारी लक्ष्मण राम को उत्तम सेवा व बेहतर समायोजन के लिए सर्वोत्तम कार्य करने वाले कर्मचारी का पुरस्कार दिया गया। उत्तम स्वच्छता कर्मी जब्बार, सनव्वर अली, बेस्ट सुरक्षाकर्मी कामेश्वर नाथ राय, उत्तम बहिरंग परिचारक अरुण कुमार शुक्ला, स्ट्रेचर बियरर प्रद्योत कुमार, वार्ड परिचारक  विनोद कुमार शाह, कार्यशालाकर्मी झुनझुन प्रसाद, प्रयोगशालाकर्मी संजय कुमार गुप्ता (ब्लड बैंक), धर्मराज राम (सीसीआई), नर्सिंग अधिकारी लता पी राजू, सुनीता जोशी तथा उत्तम रक्तदाता समुह का पुरस्कार एनएसएस संगठन को दिया गया।  

एप करें डाउनलोड 
बीएचयू अस्पताल के महामना एप को डाउनलोउ करने के लिए गुगल प्लेस्टोर पर जाए और sshbhu.apk टाइप करें। निर्देशों का पालन करें। एप डाउनलोड होने के बाद इंटर ऑप्शन को क्लिक करें। इसके बाद क्लिनिकल यूनिट, ओपीडी शेड्यूल, आवर डॉक्टर, बुक अप्वाइमेंट के ऑप्शन मिलेंगे। टाइप करें। निर्देशों का पालन करें। एप डाउनलोड होने के बाद इंटर ऑप्शन को क्लिक करें। इसके बाद क्लिनिकल यूनिट, ओपीडी शेड्यूल, आवर डॉक्टर, बुक अप्वांइटमेंट के विकल्प मिलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें