औषधियों के पौधे बने आकर्षण का केंद्र
Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू के मालवीय भवन में पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन औषधीय पौधों ने लोगों को आकर्षित किया। प्रदर्शनी में ब्राहमी, गिलोय, और कई मसालों के पौधे शामिल हैं। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक लगभग 19...
वाराणसी, संवाददाता। बीएचयू के मालवीय भवन में चल रही पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन गुरुवार को औषधीय पौधों ने लोगों को खूब आकर्षित किया। प्रदर्शनी के सचिव प्रो. सरफराज आलम ने बताया कि इस वर्ष फूलों के साथ औषधीय पौधों जैसे ब्राहमी, गिलोय, वचामूल, अजवाइन, कालमेघ, दवना, अणुसा और भृंगराज आदि के पौधे रखे गए हैं। इसके अलावा मसालों की भी कई प्रजातियां हैं। उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक करीब 19 हजार लोगों ने प्रदर्शनी देखी। विभिन्न स्टालों पर लोगों ने कई प्रजातियों के फूलों के पौधे भी खरीदे। मालवीय बाग में बने मंडपों में पति-पत्नी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर फेरे लेते हुए नजर आए। विशेष आकर्षण का केंद्र रहे कोकोडामा फूल ने भी सभी को आकर्षित किया। इस दौरान स्टॉल में लगे रंग-बिरंगे गुलाबों के साथ दर्शक छात्र और महिलाएं सेल्फियां ले रही थीं। दाल, तीसी, मटर और चावल से महामना मालवीय के बने चित्र की लोग तारीफ कर रहे थे। प्रदर्शनी में धनियां, गोभी, पालक, नींबू आदि सब्जियां भी लगी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।