विद्यार्थियों ने कल्पनाओं को दी अभिव्यक्ति
संक्षेप: Varanasi News - वाराणसी के बीएचयू के दृश्यकला संकाय में 'विविध आरंभ' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। 26 विद्यार्थियों ने अपने चित्रों के माध्यम से कला शैली की खोज की है। प्रदर्शनी में भारत, बांग्लादेश और ऑस्ट्रिया के...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के दृश्यकला संकाय में गुरुवार को 26 विद्यार्थियों की प्रदर्शनी ‘विविध आरंभ शुरू हुई। भारत के अलावा बांग्लादेश और ऑस्ट्रिया के ये विद्यार्थी इस साल संकाय से अपनी स्नातक की डिग्रियां पूरी करने जा रहे हैं। एक कलाकार के तौर पर इन्होंने अपनी अभिव्यक्ति प्रदर्शित की है। प्रदर्शनी का उद्घाटन संकाय प्रमुख प्रो. उत्तमा दीक्षित ने किया। प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. सुरेश चंद्र जांगिड़ ने कलाकारों का परिचय दिया। कहा कि सभी युवा कलाकार अपने चित्रों के माध्यम से कला शैली की खोज कर रहे हैं। अपनी शैली की खोज में सृजित किए गए ये चित्र साथ मिलकर कलात्मक अभिव्यक्ति का ताना-बाना प्रस्तुत करते हैं।
युवा कलाकारों में फरियाज़ इमरान, निहारिका, अवोना, बरसात और मेधा पारोमिता बांग्लादेश से हैं जबकि लिसा फ़ॉक ऑस्ट्रिया से हैं। इनमें फ़रियाज़ इमरान, दिव्य प्रभा सिंह, प्रभा सिंह और शिवम सरोज ने प्रकृतिवादी चित्रों के माध्यम से अभिव्यक्ति को आकार दिया है। कार्तिकेय पालीवाल, निशिता जैन, साक्षी अग्रवाल, लक्ष्य शर्मा, हिमांशी तोमर और रामनयन अपरंपरागत माध्यमों के साथ प्रयोग करते हैं। इसी तरह लिसा फॉक, इशिता सेन, ज्ञानेंद्र उपाध्याय और सुनील कुमार यादव भारतीय लघु चित्रों की शांति से प्रेरित होकर चित्रांकन करते हैं। नेहा कुमारी, अजीत कुमार, शिवम सरोज, राजन पाल, अखिलेश कुमार, मणि कुमार और रोमा ने अपनी कलाकृतियों में प्रतीकात्मक भाषा का प्रयोग किया है। प्रतिवा हेम्ब्रम, अपर्णा सिंह और निहारिका अवोना बरसात लोक परंपराओं से प्रभावित हैं। प्रदर्शनी 6 सितंबर तक रोज 11 से 4 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। उद्घाटन पर प्रो. ब्रह्मस्वरूप, डॉ. शांति स्वरूप सिन्हा, डॉ. महेश सिंह, सुरेश नायर, डॉ. ललित मोहन सोनी, डॉ. आशीष गुप्ता, विजय भगत, डॉ. मिथुन दत्ता, कृष्णा सिंह, डॉ. सुनील पटेल सहित कलाकार, आचार्यगण, शोधार्थी-विद्यार्थी और कला प्रेमी उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




