आईआईटी के साथ बीएचयू साझा करेगा शोध और पुस्तकालय
वाराणसी में बीएचयू और आईआईटी बीएचयू ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों के तहत प्रयोगशाला और पुस्तकालय संसाधनों का आदान-प्रदान किया जाएगा। साथ ही, शोध को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अत्याधुनिक उपकरण, प्रयोगशाला और पुस्तकालय के आदान-प्रदान के लिए बीएचयू और आईआईटी बीएचयू ने गुरुवार को तीन समझौते किए। शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने और सहयोगात्मक अनुसंधान प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए दोनों संस्थानों ने प्रयोगशाला और पुस्तकालय सुविधाओं के आदान-प्रदान और संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए पांच साल के लिए यह एमओयू किया है। स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित समारोह में बीएचयू के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह और आईआईटी बीएचयू के कुलसचिव राजन श्रीवास्तव ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन और आईआईटी के निदेशक प्रो. अमित पात्रा मौजूद थे। कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के विद्यार्थी, संकाय सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। पांच साल के लिए हुए इस समझौते के दौरान दोनों संस्थान शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश करेंगे। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच एमओयू हस्ताक्षर को पारस्परिक उन्नति के लिए महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर इस बात को महसूस किया जाता है कि शैक्षणिक संस्थानों को उत्कृष्टता हासिल करने के लिए मिल कर कार्य करना होगा। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि अकेले काम करने के मुकाबले साथ मिलकर काम करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गए हैं, वे साझा विरासत वाले इन दोनों संस्थानों के बीच प्रभावी सहयोग की बुनियाद हैं।
इन बिंदुओं पर हुए तीन समझौते
दोनों कुलसचिवों ने बताया कि पहले समझौते के अंतर्गत उन प्रयोगशाला सुविधाओं और प्रमुख अनुसंधान उपकरणों को साझा किया जाएगा जो मूल संस्थान में उपलब्ध नहीं हैं। बीएचयू में विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और कृषि विज्ञान में उन्नत प्रयोगशालाएं हैं जबकि आईआईटी बीएचयू में प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और विज्ञान के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
दूसरे समझौते में दोनों संस्थानों ने अपने पुस्तकालय संसाधनों को साझा करने पर भी सहमति जताई है। इससे बीएचयू के संकाय और शोधकर्ताओं को आईआईटी बीएचयू के श्रीनिवास देशपांडे पुस्तकालय की प्रिंट और डिजिटल संसाधनों तक पहुंच मिलेगी। इसी तरह आईआईटी के सदस्य बीएचयू के सयाजीराव गायकवाड़ पुस्तकालय के व्यापक संसाधनों का लाभ उठा सकेंगे।
तीसरे एमओयू के तहत दोनों संस्थानों ने आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोगात्मक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। एमओयू का उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों से धन प्राप्त करने के लिए संयुक्त परियोजना प्रस्तावों को बढ़ावा देना है। यह एमओयू पीएचडी छात्रों के लिए नई शोध संभावनाएं खोलता है जिससे उन्हें भागीदार संस्थान में छह महीने तक अल्पकालिक शोध करने का अवसर मिलेगा। सहयोग के क्षेत्र में विज्ञान, इंजीनियरिंग, कला, चिकित्सा, कृषि, मानविकी और अंतःविषय क्षेत्रों सहित सभी शाखाएं शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।