ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीबेसिक शिक्षकों ने मांगा प्रोन्नत वेतनमान

बेसिक शिक्षकों ने मांगा प्रोन्नत वेतनमान

वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत वर्ष 2005 के बाद से अब तक शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं...

बेसिक शिक्षकों ने मांगा प्रोन्नत वेतनमान
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 17 May 2022 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी। हिटी

वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत वर्ष 2005 के बाद से अब तक शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ सनत कुमार सिंह ने बताया कि एक ही पद पर 22 वर्ष की अनवरत सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाता है। परंतु लगभग 16 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी किसी भी शिक्षक को प्रोन्नत वेतनमान नहीं दिया गया।संगठन द्वारा बार-बार मांग की जाती रही है। कुछ शिक्षक प्रोन्नत वेतनमान के लाभ से वंचित होकर सेवानिवृत्त भी हो गए। सनत कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में दिए गए ज्ञापनों के क्रम में 11 मई को पुनः मांग पत्र प्रेषित किया गया,जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी डॉ राकेश सिंह द्वारा 13 मई को शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने हेतु सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है, परंतु अभी तक किसी भी खंड शिक्षा अधिकारी के स्तर के शिक्षकों की सूची प्रेषित नहीं की गई। सनत कुमार सिंह ने मांग की है कि अतिशीघ्र प्रोन्नत वेतनमान पाने वाले शिक्षकों की सूची प्रस्तुत कर जल्द से जल्द प्रोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें