Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBanaras Private Schools Lag in Creating APAR IDs 100 Schools Under Notice

अपार आईडी में पिछड़े निजी स्कूल, 100 से ज्यादा को नोटिस

Varanasi News - वाराणसी में निजी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों ने अपार आईडी बनाने में पिछड़ गए हैं। सरकारी स्कूलों में 82 फीसदी काम पूरा हुआ है, जबकि निजी विद्यालयों में केवल 28 फीसदी। बेसिक शिक्षा विभाग ने 100 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 28 Jan 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
अपार आईडी में पिछड़े निजी स्कूल, 100 से ज्यादा को नोटिस

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अपार (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) आईडी बनाने में बनारस के निजी और मान्यता प्राप्त विद्यालय पिछड़ गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने 100 से ज्यादा बड़े निजी स्कूलों को नोटिस भेजी है। इसके साथ ही सीबीएसई को भी इन स्कूलों में अपार आईडी न बनाने संबंधी सूचना भेजी जा रही है। अपार आईडी पर सरकारी स्कूलों में 82 फीसदी जबकि निजी विद्यालयों में मात्र 28 फीसदी काम ही हो सका है। शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर स्कूलों में प्रवेश लेने वाले हर बच्चे की अपार आईडी जेनरेट की जा रही है। इसमें बच्चों से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध रहेगी। यदि बच्चा एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में जाता है तो उसको ऑनलाइन ट्रांसफर ही कर दिया जाएगा। साथ में बच्चों की ट्रैकिंग की जा सकती है। ड्रॉप आउट बच्चों की मॉनीटरिंग भी आसान हो जाएगी। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी बच्चों को दिया जा सकेगा। बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि बनारस के 1145 परिषदीय विद्यालयों एवं राजकीय विद्यालयों ने अपार आईडी बनाने की दिशा में 82 फीसदी काम पूरा कर लिया है जबकि निजी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में केवल 28 फीसदी अपार आईडी ही बन पाई है।

बीएसए ने बताया कि दो हजार से अधिक छात्र संख्या वाले निजी विद्यालयों ने भी अभी तक 50 प्रतिशत काम ही पूरा किया है। ऐसे में 100 से ज्यादा स्कूलों को मान्यता प्रत्याहरण की नोटिस भी भेजी गई है। इनमें ड्रीम लाइट पब्लिक स्कूल भट्टी, ज्ञान गंगा चिल्ड्रन एकेडमी छित्तूपुर, मालवीय शिशु बिहार, आईपीएस एकेडमी नरोत्तमपुर डाफी, सुप्रीम पब्लिक स्कूल चांदपुर, एंबीशन एकेडमी हीरामनपुर, आशापुर एसपीएम पब्लिक स्कूल सालारपुर, श्रद्धा जूनियर हाईस्कूल, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल गंगापुर, सनबीम चौबेपुर और इंदिरा नगर जैसे स्कूलों में अपार आईडी पर काम शुरू ही नहीं हुआ है। जबकि सनबीम स्कूल चोलापुर की प्रगति मात्र दो प्रतिशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें