ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीआने को हैं पीएम: बलिया-गाजीपुर के लोग सुबह बनारस आएंगे, शाम को लौट जाएंगे

आने को हैं पीएम: बलिया-गाजीपुर के लोग सुबह बनारस आएंगे, शाम को लौट जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों 14 जुलाई को शुरू होने वाली बनारस-बलिया मेमू ट्रेन से बलिया और गाजीपुर के लोग सुबह यहां आएंगे और काम खत्म करके शाम को लौट भी सकेंगे। दोनों जिलों के लोग कारोबार के...

आने को हैं पीएम: बलिया-गाजीपुर के लोग सुबह बनारस आएंगे, शाम को लौट जाएंगे
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताFri, 13 Jul 2018 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों 14 जुलाई को शुरू होने वाली बनारस-बलिया मेमू ट्रेन से बलिया और गाजीपुर के लोग सुबह यहां आएंगे और काम खत्म करके शाम को लौट भी सकेंगे। दोनों जिलों के लोग कारोबार के अलावा इलाज के लिए भी बनारस आते हैं। अब तक चल रही पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ होती है। ऐसे में एक और ट्रेन चलने से उन्हें सहूलियत होगी।  

बलिया से सुबह 5:40 पर चलेगी ट्रेन 
ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। 14 जुलाई को उद्घाटन के बाद 15 जुलाई से ट्रेन रेगुलर हो जायेगी। 14 जुलाई को शुभारंभ होने वाली गाड़ी का नंबर 65554 होगा। इसके बाद रेगुलर किये जाने पर बलिया से 63298 नंबर से यह ट्रेन सुबह 4.45 बजे चलेगी, जो वाराणसी 8.20 बजे पहुंचा देगी। शाम को वाराणसी सिटी स्टेशन से यह ट्रेन 63297 नंबर से 5.40 बजे चलेगी जो बलिया रात 9.20 बजे पहुंच जायेगी। ट्रेन में इंजन समेत नौ रैक होंगे। रैक शुक्रवार शाम तक आ जायेगा।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 
सागरपाली, फेफना, चितबड़ागांव, ताजपुर डेहमा, करीमुद्दीनपुर, ढोंढाडीह, यूसुफपुर, शाहबाज कुली, गाजीपुर घाट, गाजीपुर सिटी, आकुशपुर, सहेड़ा हाल्ट, नन्दगंज, बासुचक हाल्ट, तरांव, सैदपुर भीतरी, औड़िहार जंक्शन, सिधौना रामपुर हाल्ट, राजवाड़ी, कादीपुर, सारनाथ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें