Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsBaba Latbhairav s Grand Wedding Ceremony in Varanasi Devotees Enthusiasm Delays Procession
बाबा लाटभैरव की निकली बारात, भैरवी संग विवाह

बाबा लाटभैरव की निकली बारात, भैरवी संग विवाह

संक्षेप: Varanasi News - वाराणसी में बाबा लाटभैरव के विवाह की रस्म रविवार को दो हिस्सों में हुई। बारात को समय पर पहुंचने में छह घंटे लगे, जबकि रस्में चंद्रग्रहण के बाद शुरू हुईं। भक्तों ने रथ को रोकने का आग्रह मानते हुए भी...

Mon, 8 Sep 2025 12:56 AMNewswrap हिन्दुस्तान, वाराणसी
share Share
Follow Us on

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। बाबा लाटभैरव के विवाह की रस्म रविवार को दो हिस्सों में हुई। लक्ष्य था कि साढ़े छह घंटे में बारात से विदाई तक की रस्म पूरी कर ली जाए लेकिन अपार भक्त समूह की आस्था का आदर बनाए रखने के प्रयास में बारात को पहुंचने में ही छह घंटे लग गए। चंद्रग्रहण का सूतक लगने से पहले बाबा के रजत मुखौटे को विग्रह पर लगाया गया। विवाह का कर्मकांड चंद्रग्रहण के मोक्ष (रात 01:27 बजे) के बाद ब्रह्ममुहूर्त में पूर्ण हुए। इससे पहले रविवार को पौ फटने के साथ इन्ना माई की गली स्थित बसंत सिंह राठौर के निवास पर बारातियों की चहलकदमी शुरू हो गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मुख्य अतिथि विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने नारियल फोड़कर बारात रवाना की। गली से सड़क मार्ग तक मुखौटे को पारंपरिक रूप से कंधे पर लाकर भक्तों ने रथ पर विराजमान कराया। हाथी, घोड़े, ऊंट, शहनाई, बैंड-बाजे, डीजे, डमरू दल के सैकड़ों वादक बारात के साथ चल रहे थे। रथ न रोकने का किया भक्तों से आग्रह महिलाएं छतों-बरामदों से पुष्पवर्षा कर रही थीं। बहुत से लोगों ने घर की चौखट से ही आरती उतारी। प्रबंध समिति के दर्जनों पदाधिकारी बारात के आगे भक्तों से दूर से आरती करने एवं रथ न रोकने का आग्रह कर रहे थे। श्रद्धालुओं ने भी आग्रह को सिरमाथे लगाया फिर भी बारत को लाटभैरव कुंड पहुंचने में छह घंटे लग ही गए। यहां पं. रवींद्र त्रिपाठी के आचार्यत्व में द्वाराचार हुआ। मंदिर का पट ठीक 12:45 बजे पर बंद कर दिया गया। लाटभैरव दरबार बना विवाह मंडप चंद्रग्रहण की समाप्ति के बाद दरबार में वैवाहिक अनुष्ठान हुए। अष्टभैरव के मध्य बाबा श्रीलाट भैरव का लिंगाकर नयनाभिराम स्वरूप सुशोभित था। बाबा दरबार को भव्य विवाह मंडप का स्वरूप दिया गया था। माता भैरवी के साथ विवाह की रस्म पूरी की गई। मंदिर पर लगा रहा भक्तों का रेला उधर कज्जाकपुरा स्थित मंदिर में सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा रहा। शाम को मंदिर एवं कुंड की आकर्षक सजावट देखने भी लोग पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी।