आयुष्मान और संस्कृति चित्रकला में अव्वल
Varanasi News - वाराणसी में शास्त्री घाट वरुणा पर दीवा फाउंडेशन द्वारा जनपद स्तरीय अंतर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 15 स्कूलों से 180 छात्रों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में आयुष्मान...
वाराणसी। शास्त्री घाट वरुणा पर दीवा फाउंडेशन की ओर से जनपद स्तरीय अंतर स्कूल चित्रकला प्रतियोगिता हुई। दो श्रेणियों वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में 15 स्कूलों से 180 छात्रों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आयुष्मान पांडेय, द्वितीय मोनिका शर्मा और दृष्टि केशरी और तृतीय कृतिका कुमारी और अदिति रहीं। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम संस्कृति सेठ, द्वितीय आशी सिंह और तृतीय आकांक्षा मौर्या एवं मो.अजमल रहे। रिया, अंशिका, वैष्णवी, अंश को सांत्वना पुरस्कार मिले। निर्णायक सीए जमुना शुक्ला और पर्यावरणविद डॉ. सचिन सनातनी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। स्वागत फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी और धन्यवाद सचिव अंजू त्रिपाठी ने दिया। इस दौरान नीलम गुप्ता, पूजा श्रीवास्तव, राहुल सिंह, अनुराधा पांडेय, सत्येन्द्र सिंह, अर्चना दामले, देवंशी, पूजा केशरी, रीना मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।