Angry Women Protest Against Liquor Shop in Varanasi Residential Area रिहायशी इलाके में शराब की दुकान पर गुस्से में महिलाएं , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAngry Women Protest Against Liquor Shop in Varanasi Residential Area

रिहायशी इलाके में शराब की दुकान पर गुस्से में महिलाएं

Varanasi News - वाराणसी में भिखारीपुर क्षेत्र की महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ विरोध किया। वे डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें दुकान हटाने की मांग की गई। महिलाओं ने बताया कि दुकान के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 19 March 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
रिहायशी इलाके में शराब की दुकान पर गुस्से में महिलाएं

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रिहायशी इलाके में शराब की दुकान को लेकर भिखारीपुर क्षेत्र की महिलाएं गुस्से में हैं। मंगलवार को भिखारीपुर स्थित एक अपार्टमेंट के रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की महिलाएं कांग्रेस नेताओं के साथ डीएम कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को समस्या बताई और शराब की दुकान वहां से हटाने को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि अपार्टमेंट के पास अंग्रेजी और देसी शराब के साथ बीयर की दुकान होने से महिलाओं को परेशानी होती थी। पीड़ित महिलाओं ने लगातार स्थानीय विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री और अधिकारियों को पत्र लिखा मगर सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिलाएं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचीं। अजय राय के निर्देश पर मंगलवार को कांग्रेस जिला और महानगर अध्यक्ष महिलाओं को लेकर डीएम दफ्तर पहुंचे।

महिलाओं ने बताया कि सोसाइटी के सामने शराब की दुकानों से अराजकता और भय का माहौल है। छेड़खानी, छींटाकशी और मारपीट की घटनाएं रोज हो रही हैं। सोसाइटी में सैकड़ों महिलाएं और बच्चियां रहती हैं जो दिन में कई बार घरेलू काम, ऑफिस या स्कूल-कॉलेज जाती-आती हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महिलाओं की समस्या की सुनवाई न हुई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।

प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुराधा यादव, प्रदेश सचिव फ़साहत हुसैन बाबू, अशोक सिंह, हसन मेहदी कब्बन, लोकेश सिंह, रोहित दुबे, रेनु चौधरी, सारिका श्रीवास्तव, अनीता पांडेय, निधि सिंह और सोसायटी की आधा दर्जन महिलाएं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।