ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीहोली पर लंबी दूरी की सभी ट्रेनें फुल

होली पर लंबी दूरी की सभी ट्रेनें फुल

महानगरों में नौकरी-रोजगार कर रहे लोगों को होली पर अपने घर आने के लिए इस बार भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। क्योंकि महानगरों से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें होली के दो दिन पहले तक पूरी तरह फुल हैं। चाहे...

होली पर लंबी दूरी की सभी ट्रेनें फुल
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताThu, 22 Feb 2018 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

महानगरों में नौकरी-रोजगार कर रहे लोगों को होली पर अपने घर आने के लिए इस बार भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। क्योंकि महानगरों से आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें होली के दो दिन पहले तक पूरी तरह फुल हैं। चाहे प्रथम श्रेणी की एसी हो या स्लीपर, रूटीन की महत्वपूर्ण ट्रेनों में किसी श्रेणी के कोच में सीटें खाली नहीं हैं। वहीं 28 फरवरी की तिथि में कई स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं। 

इस बार एक मार्च को होलिका दहन और दो मार्च को रंग की होली है। 28 फरवरी तक ट्रेनों में जगह नहीं है। 28 फरवरी को दिल्ली से चलने और मुगलसराय होकर पुरी जाने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस की सेकेंड एसी में 11, थर्ड ऐसी में 44 और स्लीपर में 218 तक वेटिंग है। गरीब रथ की तृतीय एसी श्रेणी में 255 तक, महमना में सेकेंड एसी में 28 और स्लीपर में 160, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की प्रथम श्रेणी में तीन, सेकेंड में 16, थर्ड एसी में 32 और स्लीपर में 93 नंबर तक वेटिंग है। इसी प्रकार मंडुवाडीह सुपरफास्ट की प्रथम श्रेणी में पांच, सेकेंड में 30, तृतीय में 86 और स्लीपर में 193 तक तथा शिवगंगा में प्रथम श्रेणी में छह, द्वितीय में 37, तृतीय में 127 और स्लीपर में 319 तक वेटिंग है।

इसी तरह 28 फरवरी को मुंबई से आने वाली महानगरी एक्सप्रेस की द्वितीय श्रेणी में 12, तृतीय में 19, स्लीपर में 154, एलटीटी-वाराणसी की द्वितीय श्रेणी में 8, तृतीय में 15, स्लीपर में 147, कामायनी की द्वितीय श्रेणी में 2, तृतीय में 7, स्लीपर में 72 तक वेटिंग, कोलकाता से आने वाली अकालतख्त की प्रथम श्रेणी में तीन, द्वितीय श्रेणी में 15, तृतीय में 33, स्लीपर में 151, सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस की तृतीय श्रेणी में 28 और स्लीपर में 95 तक वेटिंग है। चेन्नई से आने वाली संघमित्रा में भी सीटें खाली नहीं हैं।

तो स्पेशल ट्रेनों से जायें घर
रुटीन की ट्रेनों में जगह नहीं है तो यात्री स्पेशल ट्रेनों में सीटें बुक करा सकते हैं। 28 फरवरी को दिल्ली-वाराणसी (04208) विशेष ट्रेन में स्लीपर की 366 सीटें, मुगलसराय से होकर जाने वाली गरीबरथ (22410) में सेकेंड एसी की 292 सीटें, मुंबई से आने वाली स्पेशल ट्रेन (01017) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी में एसी तृतीय श्रेणी की 723 सीटें, गाड़ी संख्या 22913 में तृतीय एसी श्रेणी की 535 सीटें और सुविधा एकसप्रेस में द्वितीय एसी श्रेणी की 39, तृतीय की 218 तथा स्लीपर की 313 सीटें खाली हैं। वहीं कोलकाता से आने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 04205 में प्रथम श्रेणी में दो, द्वितीय में 10, तृतीय में 29 और स्लीपर में 295 सीटें, शब्दभेदी एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी की 16, तृतीय की 71 और स्लीपर की 167 सीटें, गाड़ी संख्या 22857 में द्वितीय श्रेणी की सात, तृतीय श्रेणी की 22 और स्लीपर की 66 सीटें खाली हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें