ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीअपर मुख्य सचिव ने कोरोना मरीज से पूछा कुशलक्षेम

अपर मुख्य सचिव ने कोरोना मरीज से पूछा कुशलक्षेम

कोरोना के लिए जिले के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव-कृषि देवेश चतुर्वेदी ने रविवार को पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी...

अपर मुख्य सचिव ने कोरोना मरीज से पूछा कुशलक्षेम
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 27 Sep 2020 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के लिए जिले के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य सचिव-कृषि देवेश चतुर्वेदी ने रविवार को पांडेयपुर स्थित जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए एक युवक से फोन पर हालचाल लिया। उससे अस्पताल में हुए अनुभव पूछे। युवक ने व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने अस्पताल के सीएमएस से वेंटिलेटर एवं एएफएनसी की उपलब्धता, ऑक्सीजन की सामान्य एवं आपात स्थिति में व्यवस्था के बारे में पूछा। सीएमएस ने बताया कि ऑक्सीजन की मांग व आपूर्ति में समन्वय की योजना बनाने के साथ दोगुना स्टाक रखने की व्यवस्था की गई है। नोडल ने मृतक मरीजों के डेथ ऑडिट के बारे में भी पूछताछ की। सीएमएस ने एक मृतक मरीज श्याम सुन्दर के केस हिस्ट्री की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में मौजूद चिकित्सा विशेषज्ञ ने सलाह दी कि कोमार्बिड मरीजों की ट्रूनेट या आरटीपीसीआर जांच प्राथमिकता पर कराया जाय जिससे डेथ रेट कम किया जा सकता है। कोमार्बिडिटी मरीजों को इलाज के बारे में पहले बताएं नोडल अधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि संचारी रोगों के लिए चलाए जाने वाले अभियान लगी टीमों को भी कोमार्बिड मरीजों के इलाज के बारे में बताया जाय ताकि एक साथ दोनों कार्य हो सके। भर्ती मरीजों के ठीक होकर घर जाने के बाद भी उनसे फीडबैक अवश्य लिया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम कौशल राज शर्मा, विशेष सचिव अनिल ढींगरा, सीएमओ डॉ.वीबी सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें