ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीतदर्थ शिक्षकों को भर्ती परीक्षा में अतिरिक्त भारांक मिले

तदर्थ शिक्षकों को भर्ती परीक्षा में अतिरिक्त भारांक मिले

माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग है कि टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा में तदर्थ शिक्षकों को अतिरिक्त भारांक दिया जाए। अन्यथा उनके साथ न्याय नहीं हो...

तदर्थ शिक्षकों को भर्ती परीक्षा में अतिरिक्त भारांक मिले
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 01 Nov 2020 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षक संघ की मांग है कि टीजीटी और पीजीटी भर्ती परीक्षा में तदर्थ शिक्षकों को अतिरिक्त भारांक दिया जाए। अन्यथा उनके साथ न्याय नहीं हो पाएगा।

शिक्षक संघ का मानना है कि चयन बोर्ड के विज्ञापन में एक प्रश्न पर जहां तदर्थ शिक्षक को 3:72 अंक तथा सामान्य परीक्षार्थियों को 4 अंक मिलेगा। इस प्रकार कुल 125 प्रश्न पर तदर्थ को 465 अंक और सामान्य को 500 अंक प्राप्त होगा। वेटेज के नाम पर प्रतिवर्ष की सेवा पर 1:75 अंक और अधिकतम 35 अंक तय किया गया है। इस प्रक्रिया से तदर्थ शिक्षकों का नुकसान हो रहा है। इससे उन्हें सफल होने से ही रोका जा रहा है।

माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने मांग की है कि प्रत्येक प्रश्न पर सभी को समान अंक मिले। तदर्थ शिक्षकों को प्रतिवर्ष की सेवा पर अतिरिक्त विशेष भारांक मिले, जिससे उनके साथ न्याय हो। चयन बोर्ड के विज्ञापन में संशोधन किया जाए, ताकि तदर्थ शिक्षकों को न्याय मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें