ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसी4582 नए मतदाता व 2714 के नाम काटने का आवेदन

4582 नए मतदाता व 2714 के नाम काटने का आवेदन

नगर निकाय चुनाव में 4582 नए मतदाताओं ने नाम जोड़ने का आवेदन दिया है। जबकि 2714 नाम काटने और 382 नाम संशोधित करने के आवेदन मिले हैं।  सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय राजाराम वर्मा ने...

4582 नए मतदाता व 2714 के नाम काटने का आवेदन
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताMon, 16 Oct 2017 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निकाय चुनाव में 4582 नए मतदाताओं ने नाम जोड़ने का आवेदन दिया है। जबकि 2714 नाम काटने और 382 नाम संशोधित करने के आवेदन मिले हैं। 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय राजाराम वर्मा ने बताया कि 18 अक्तूबर को संशोधित सूची जारी की जाएगी। नगर निगम में 3255 नए मतदाताओं, 275 नाम संशोधित करने और 2714 का नाम काटने का आवेदन मिला है। रामनगर नगर पालिका में 1141 नए मतदाताओं, 88 ने संशोधन करने और 191 ने नाम काटने का आवेदन दिया है। जबकि गंगापुर नगर पंचायत में 186 नए मतदाताओं, 19 ने संशोधित करने और तीन मतदाताओं ने नाम काटने का आवेदन दिया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें