ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसी‘फार्मासिस्ट दिवस देता है मानवता की सेवा का संदेश

‘फार्मासिस्ट दिवस देता है मानवता की सेवा का संदेश

फार्मासिस्ट की चुनौती दिनों दिन बढ़ती जा रही है। फार्मासिस्ट दिवस हमें मानवता की सेवा करने का संदेश देता है। फार्मासिस्ट अपनी गरिमा को बरकरार...

‘फार्मासिस्ट दिवस देता है मानवता की सेवा का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 26 Sep 2022 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता।

फार्मासिस्ट की चुनौती दिनों दिन बढ़ती जा रही है। फार्मासिस्ट दिवस हमें मानवता की सेवा करने का संदेश देता है। फार्मासिस्ट अपनी गरिमा को बरकरार रखें। यह बातें रविवार को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेमिनार के दौरान मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर अमित बंसल ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में फार्मासिस्ट ने डॉक्टर के साथ अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शैलेन्द्र सिंह ने फार्मासिस्ट का चिकित्सा जगत में योगदान एवं कार्यशैली को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि इतिहास में दर्ज है कि जापान के राजा के चिकित्सक की निगरानी फार्मासिस्ट करते थे। ऐसे में हमें अपने पेशे पर गर्व करना चाहिए। कोरोना काल में भी लोगों को बचाने के लिए फार्मासिस्ट ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी। मंडलीय अस्पताल के एसआईसी डॉ. घनश्याम मौर्या ने कहा कि कोरोना काल में फार्मासिस्ट के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान डॉटर्स डे पर फार्मासिस्ट ने बेटियों को सम्मानित किया। संचालन जय प्रकाश मेनवशी ने किया। इस दौरान अनिल राय, अरुण मौर्या, जितेंद्र कुमार, जेके सिंह, जेएस उपाध्याय, एसके सिंह, आरके सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें