ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीबिजली चोरी में 36 लोगों पर केस दर्ज, 43 लाख वसूले

बिजली चोरी में 36 लोगों पर केस दर्ज, 43 लाख वसूले

बिजली विभाग ने मंगलवार को अलग-अलग टीम बनाकर कई मुहल्लों में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी जबकि 43 लाख से अधिक रुपये राजस्व वसूली हुई। कार्रवाई के...

बिजली चोरी में 36 लोगों  पर केस दर्ज, 43 लाख वसूले
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताTue, 26 Dec 2017 09:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली विभाग ने मंगलवार को अलग-अलग टीम बनाकर कई मुहल्लों में बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी जबकि 43 लाख से अधिक रुपये राजस्व वसूली हुई। कार्रवाई के चलते बकाएदारों में हड़कम्प की स्थिति रही।

अधीक्षण अभियंता आरडी सिंह व एक्सईएन डीके दोहरे के नेतृत्व में कुतुबन, काजीसादुल्लाहपुरा, राजापुरा, कमालपुरा, दोषीपुरा, कोनिया, नदेसर, सिकरौल, अर्दली बाजार, कोइलहवा, खुशहालनगर टकटकपुर, परशुरामपुर, रुपनपुर नटोई बस्ती, प्रेमचंद नगर, अकथा, गोईठहां, बरईपुर, टेडिया आदि क्षेत्रों में 10 हजार से ऊपर के 146 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। 

वहीं कनेक्शन काटने के बाद दोबारा जोड़ कर बिजली चोरी करने में 32 और बिना कनेक्शन लिए बिजली जलाने के आरोप में दो के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। जबकि 39.37 लाख रुपये की वसूली हुई। वहीं चौकाघाट उपकेंद्र के एक्सईएन डीकेडी द्विवेदी के नेतृत्व में हड़हा सराय क्षेत्र में 62 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की गयी। इस दौरान बिजली चोरी में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया जबकि तीन लाख रुपये की वसूली हुई। अभियान में एसडीओ विवेक सिंह और सहायक अभियंता प्रीति यादव, विवेक तिवारी आदि शामिल रहे।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें