वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार लगभग 26 हजार नये मतदाता वोट देंगे। सोमवार को अनंतिम मतदाता सूची जारी की गई। इसके अनुसार 25831 मतदाताओं ने पहली बार नाम शामिल कराया है। जबकि 23 348 नाम संशोधित हुए हैं। वहीं 98 890 मतदाताओं के नाम मृत्यु अथवा स्थान परिवर्तन के कारण हटाए गए हैं।
आराजीलाईन ब्लॉक में सबसे ज्यादा 41803 मतदाता हैं। सेवापुरी में 32 197, चिरईगांव में 17 318, पिंडरा में 40349, चोलापुर में 32 881, काशी विद्यापीठ में 25 466, बड़ागांव में 32233 व हरहुआ में 28584 मतदाता हो गये हैं। पंचस्थानीय निर्वाचन अधिकारी आरआर वर्मा ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा। तीन जनवरी तक दावा-आपत्तियां ली जाएंगी।