लॉन में 20 युवक-युवतियां कर रहे थे शराब पार्टी, पुलिस का छापा
सारंग तालाब लक्ष्मी मंदिर के पास एक लॉन में युवक और युवतियों के शराब पार्टी के बाद हंगामे की सूचना पर पुलिस...
सारनाथ। संवाददाता
सारंग तालाब लक्ष्मी मंदिर के पास एक लॉन में युवक और युवतियों के शराब पार्टी के बाद हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची। मौके पर युवक व युवतियां नशे में धुत मिले। धुत 20 युवकों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया। जबकि तीन युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
सारंग तालाब लक्ष्मी मन्दिर के पास अशोक वाटिका के पास लोगों ने सूचना दी कि यहां हंगामा हो रहा है। लगभग 20 युवक व तीन युवतियां शराब व हुक्का पीकर पार्टी कर रहे हैं। सूचना पर एसीपी सारनाथ ज्ञानप्रकाश, सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह और आबकारी इंस्पेक्टर जिलाजीत सिंह ने छापेमारी की। छानबीन में पता चला कि वाटिका को अमनपुरी कॉलोनी निवासी इम्तियाज ने 11 माह के लीज पर लिया है। पुलिस ने इम्तियाज समेत 20 युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया।
