ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख ठगे

कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख ठगे

कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर गोविंदपुरा कला (चौक) निवासी आदिल सिद्दकी से 14.38 लाख रुपये की ठगी की गई। भुक्तभोगी की तहरीर पर सारनाथ स्थित...

कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख ठगे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 25 Sep 2023 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सारनाथ, संवाददाता।
कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर गोविंदपुरा कला (चौक) निवासी आदिल सिद्दकी से 14.38 लाख रुपये की ठगी की गई। भुक्तभोगी की तहरीर पर सारनाथ स्थित साइबर थाना में पांच जालसाजों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार खिदीपुर (कोलकाता) निवासी मोहम्मद इकबाल, हैदराबाद (तेलांगना) निवासी आमिर मेराज, नकी अली रिजवी, इफ्तेखार व सना आफरीन हैदराबाद में कंसल्टेंसी एजेंसी चलाते हैं। साल 2022 में मोहम्मद इकबाल से आदिल की मुलाकात हुई। कनाडा की कंपनी में लीगल मैनेजर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए आदिल से 14.38 लाख रुपये 23 किस्तों ट्रांसफर करा लिए। उसका ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया। डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट, आधारकार्ड व पैनकार्ड की छाया प्रति भी ली गई। 14 अगस्त को आदिल ने कंसल्टिंग एजेसी के मैनेजिंग डायरेक्टर इफ्तेखार को फोन किया तो उन्हें फर्जी जॉब ऑफर भेज दिया। आदिल ने 28 अगस्त 2023 को फोन किया तो उन्हें धमकी दी गई। अन्य लोगों ने भी उनका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। तब आदिल को ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े