Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi News130 Special Trains for Kumbh Mela in Varanasi Key Routes and Schedule

महाकुम्भ: मौनी अमावस्या पर चलेंगी 65 जोड़ी और कुम्भ स्पेशल ट्रेनें

Varanasi News - महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर रेलवे प्रयागराज से 130 ट्रेनें चलाएगा। इनमें बनारस, अयोध्या, कानपुर और मध्यप्रदेश के विभिन्न स्टेशनों के लिए ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने करीब 530 ट्रेनें...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 23 Jan 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर रेलवे प्रयागराज से 65 जोड़ी (130 ट्रेनें) और नई कुम्भ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसमें चार जोड़ी बनारस, कैंट स्टेशन, सात जोड़ी अयोध्या धाम और 54 जोड़ी गाडियां कानपुर सेंट्रल, पीडीडीयू जंक्शन और मध्यप्रदेश के विभिन्न स्टेशनों पर जाएंगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी स्वीकृति दे दी है।

इससे पहले रेलवे बोर्ड ने करीब दो सौ जोड़ी कुम्भ स्पेशल और अन्य ट्रेनें वाराणसी समेत पूर्वांचल के सभी जनपदों से चलाने का निर्देश दिया था। इस प्रकार महाकुम्भ के दौरान नियमित समेत करीब 530 ट्रेनें से चलने से गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी, कानपुर, चित्रकूट, मैहर, कटनी और बिहार के श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। यह गाड़ियां 27 जनवरी से चलने लगेंगी और पांच फरवरी तक चलेंगी। स्नान पर्व पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे (एनआर), पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) और उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) की ओर से मुकम्मल तैयारियां की गई हैं। महाकुम्भ के प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रांति के पहले से ही देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लिए कुम्भ विशेष गाड़ियां और रिंग रेलें चलाई जा रही हैं। अब 130 नई ट्रेनें भी श्रद्धालुओं का सफर आसान बनाएंगी। इन गाड़ियों का परिचालन मौनी अमावस्या से पहले और वसंती पंचमी के बाद तक होगा।

कई रूटों से जाएंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद नई ट्रेनों को चलाने के लिए रेल मंडलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अफसरों के मुताबिक इन गाड़ियों का परिचालन प्रयागराज रामबाग-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी जंक्शन, फूलपुर-जंघई-भदोही-वाराणसी जं., फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली और प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-जिवनाथपुर-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रूटों पर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें